कोरिया / फिर बिगड़े विधायक प्रतिनिधि के बोल….जी हां …यह एक बार फिर हुआ है।
राजीव गांधी के 75 वी जयंती कार्यक्रम के दिन विधायक प्रतिनिधि ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक विवादित टिप्पणी किया है।
राजीव गांधी जयंती कार्यक्रम के दिन बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 1984 के सिख दंगो में हुई थी इंदिरा गांधी की हत्या।
आपको बता दे कि जबकि ओडिशा से चुनाव प्रचार के बाद इंदिरा गांधी दिल्ली वापस आयी थी और दूसरे दिन 31 अक्टूबर 1984 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही सुरक्षा गार्डों में से बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने कर दी थी। इसके बाद सिख दंगे हुए थे।
कोरिया जिले के चिरमिरी स्थित शिशु शिक्षा निकेतन डोमनहिल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने इंदिरा जी के बारे में बच्चों को बताया।
विधायक प्रतिनिधि के साथ – साथ युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता है शिवांश जैन। विधायक प्रतिनिधि द्वारा बच्चों को जिस कार्यक्रम में गलत जानकारी दी गयी। उस कार्यक्रम को एनएसयूआई के जिला सचिव तौसीफ सिद्दकी ने सोशल मीडिया पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि लिखते हुए पोस्ट भी किया।
जबकि आज राजीव गांधी की 75 वी जयंती है। राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 1991 को मनाई जाती है। कांग्रेस नेताओं का यह पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि विधायक प्रतिनिधि व युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांश जैन ने हाल ही में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी को जिला बनाने के मुद्दे को लेकर भी गलत बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि कोरबा लोकसभा से कांग्रेस की संसद प्रत्याशी ज्योतसना महन्त को हमारे विधानसभा से बढ़त नही मिली थी इसलिए यहां की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, कांग्रेस नेता बरुण शर्मा, प्राचार्य राम प्यारे चौहान भी मौजूद थे जहाँ बच्चों को गलत जानकारी दी गयी।