राजनांदगांव / धारा 370 कश्मीर मामले की चिंगारी नक्सलियों में भी सुलगने लगी है। आज जिले के कोहका थाना क्षेत्र में सुबह नक्सलियों द्वारा हस्तलिखित पर्चे सड़क पर फेंके गए, जिसमें धारा 370 हटाने का विरोध किया गया है। परचे में लिखा गया है कि कश्मीर कश्मीरियों का है। कश्मीर न भारत का है और न ही पाकिस्तान का। इसी परिपे्रक्ष्य में नक्सलियों ने आज बंद का भी आह्वान किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए गोरखनाथ बघेल एएसपी नक्सल सेल ने कहा कि नक्सलियों के हस्तलिखित पर्चे बरामद किए गए हैं। पर्चे में नक्सलियों ने तीन बिन्दू लिखे हैं। बंद के आव्हान पर उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने बंद का आव्हान किया है लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ हैं।