राजनांदगांव / एक महिला द्वारा अपने पति से छुटकारा पाने और उसे पुलिस के हवाला करने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पहले पति के कार में नक्सली पर्चा डालने और फिर कुछ जगहों पर नक्सलियों का ही बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में आरोपी महिला उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति को करवाना चाहती थी गिरफ्तार – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड डोंगरगांव निवासी 27 वर्षीय निर्मला ज्ञानचंदानी का अपने पति पवन ज्ञानचंदानी से अनबन चल रहा था। महिला निर्मला इस दौरान पति को छोड़करर अपने पिता के घर चली गई थी। महिला अपने पति से छुटकारा पाने और उसे फसाने के नीयत से अपने प्रेमी महेन्द्र देवांगन के साथ अपने पति के कार में नक्सली बैनर पोस्टर रख दी।