कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश प्रतिनिधि शाहिद महमूद के नेतृत्व में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे चिरिमिरी के सबसे बड़े अस्पताल क्षेत्रीय चिकित्सालय से जोड़ने वाली जर्जर मुख्य मार्ग गोदरीपारा सहित चिरिमिरी की जर्जर सड़कों के निर्माण एवं जन प्रतिनिधियों के ध्यानाकर्षण हेतु मुख्य मार्ग में राहगीरों को गुलाब का फूल देकर तथा हेलमेट पहन कर चलने का आग्रह किया।
साथ ही उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया कि इस जानलेवा जर्जर सड़कों पर राह गीर जान को जोखिम में डाल कर चल रहे हैं, ये उनका अदम्य साहस का कार्य है।
ज्ञात हो कि उक्त सड़क कई वर्षों से जर्जर है तथा प्रशासन मौन है, पिछले वर्ष भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने इस सड़क के निर्माण हेतु आंदोलन किया था परंतु आज तक इसका निर्माण नही किया गया, तथा निगम प्रशासन और राज्य शासन इस ई सी एल की सड़क बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं वही एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा टेंडर हो जाने की बात कही जाती है, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे इस बेहद संवेदनशील जर्जर सड़कों के निर्माण हेतु जनहित में प्रयासरत रही है और इसी तारतम्य में यह अनूठा आयोजन किया गया है, साथ ही पंद्रह दिनों के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)आंदोलन के लिए बाध्य होगी तथा श्रमदान कर उक्त गड्ढो को भरेगी।
कार्यक्रम में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के जिला अध्यक्ष फणीन्द्र मिश्रा हमाम, संगठन जिला जिला चिरमिरी अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश सचिव सानु जोन्सी, अभिषेक सिंह, फैज़ान, प्यारी चौहान, देवेंद्र महाराणा, संदीप सिंह, अज्जु, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे