Advertisement Carousel

हर बच्चे में टैलेंट होता है, वक्त रहते पहचानने की जरूरत है – बृजमोहन

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित मेगा इंटर स्कूल यूथ फेस्टिवल साइन 2019 को बृजमोहन अग्रवाल ने किया संबोधित।

रायपुर / महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित मेगा इंटर स्कूल यूथ फेस्टिवल साइन 2019 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मो पॉलिटन द्वारा आयोजित था। जिसमे क्विज,ओपन योर माइंड, ग्रुप डिस्कशन,ड्रॉईंग डांस,प्ले द स्टूमेंट आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।

इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हर बच्चे में टैलेंट होता है। उसके टैलेंट को पहचानने की आवश्यकता है। इस तरह के आयोजनों में बच्चे आगे आकर हिस्सा लेते हैं। तभी वे दुनिया के सामने खुद को साबित करने के लिए तैयार हो पाते हैं। बच्चों से जुड़ते हुए बृजमोहन ने कहा कि हार जीत की परवाह किए बगैर प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि जो भाग नहीं लेगा न वो जीत सकता है ना हार सकता है। इस बात के साथ उन्होंने एक शेर पढ़ा कि “गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले”।

बृजमोहन ने रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मो पॉलिटन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यह संस्था समाज के बीच में अच्छा काम करके दिखा रही है अन्य संस्थाओं को भी इन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता।

इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रही नीता डुमरे,कीर्ति व्यास, सौरव सोनी, संगीता सोमानी,सौरभ अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!