रायपुर सुकमा / यू तो कांग्रेस के मंत्री इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने है पर यह खबर विवादों से बिल्कुल अलग है चूंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा का जोरदार अंदाज सामने आया है।
बता दे कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने डांस की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं. नाचते हुए मंत्री कवासी लखमा यू मदमस्त है कि इनके ऊपर यह कहावत सटीक बैठती है कि ” मस्त रहो मस्ती में आग लगे बस्ती में” .
दरअसल दंतेवाड़ा उपचुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. कुछ नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तो वहीं कुछ नेता अपने ही अंदाज से वोटरों को रिझाने में लगे हैं. जिले के गीदम में भी शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम से पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने ही अंदाज में नाचते झूमते दिखे। जिसे देखने स्थानीय लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।
