कोरिया / इन दिनों नवरात्रि के पर्व पर गरबा की धूम मची हुई है। जिले में भक्ति मय वातावरण के साथ रास गरबा में हर कोई मस्त दिखाई दे रहा है।
इस दौरान गरबा नृत्य में सम्मिलित होने वाली महिलाओं और आयोजको ने बताया कि हमें पूरे वर्ष भर नवरात्रि का इंतजार रहता है। इस बार यूनिटी वेलफेयर क्लब द्वारा शहर के मंगलम कम्पाउंड गढेलपारा बैकुण्ठपुर में इस आयोजन को किया जा रहा है और इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए अन्य राज्यों से आये कलाकारों ने माहौल बना रखा है। कार्यक्रम स्थल में आयोजकों द्वारा सैल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।




