Advertisement Carousel

12 लाख रु की 20 मोटर साइकिल सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

00 छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के कोरिया, कोरबा ,जशपुर एवं राजनगर से आठ आरोपी गिरफ्तार
00 छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की लगे सीमा क्षेत्र में करते थे चोरी की वारदात

कोरिया / पुलिस के हत्थे अंतर राज्य मोटरसाइकिल गिरोह लगे हैै। जिनसे 20 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रु बताई जा रही है।मामले में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के कोरिया, कोरबा , जशपुर एवं राजनगर से आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की हैं।

कोरिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हो रही थी । जिस पर पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा के सी अग्रवाल ने अलग अलग टीम बनाकर चोरियों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी झगड़ा खंड, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगॉपानी की पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में रहने वाला पवन कुमार चंद्रवंशी पिता स्वर्गीय ब्रजकिशोर 24 वर्ष अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर पवन चंद्र वंशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान पवन ने बताया कि जबरन वसुली के मामले में जेल में रहने के दौरान उसका परिचय चोरी के मास्टर माइंड राजू कश्यप से जो जाली नोट के मामले में फरार है से हुई इसने अपने साथियों विजय यादव पिता राम साय बरगाह निवासी उमेश्वपुर थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर, सरनेम यादव पिता नारायण प्रसाद 25 वर्ष निवासी अटारी थाना पसान जिला कोरबा मुकेश मिंज पिता ह्रदय मिंज निवासी सुकरा पारा पत्थलगांव जिला जसपुर, मुकेश यादव पिता छोटेलाल उम्र 19 वर्ष निवासी तेंदू डाँड़ थाना झगराखंड,अंकित टोप्पो पिता बेला शिव टंकी दफाई मनेंद्रगढ़, विकास तिर्की पिता अनुज तुर्की निवासी कमलेश्वर पुर थाना कमलेश्वरपुर एवं दिल साय उरांव पिता भीखू राम निवासी पत्थलगांव जिला जसपुर से परिचय कराया। पवन इन सभी आरोपियों के साथ मिलकर थाना झगराखण्ड ,थाना मनेन्द्रगढ़, थाना केल्हारी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के थाना रामनगर थाना बिजुरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 20 मोटर साइकिल कीमत 12 लाख चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपियों को थाना क्षेत्रों में वाहनों को जप्त कर 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में तीन आरोपी सोमनाथ पिता तेजाराम , मास्टरमाइंड राजू कश्यप निवासी झगराखण्ड फरार है। इनकी गिरफ्तारी होने पर और भी वाहन जप्त होने की संभावना है।

कोरिया पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला ने कहा कि पुलिस कार्यवाही से क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाही पर विश्वास बढ़ा है। इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!