राजनांदगांव / सांसद संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा जल लेकर किसानों का एक-एक दाना ढाई हजार रूपयें प्रति क्विटल में खरीदने की सौगंध खाने व संकल्प लेने वाले कांग्रेसियों ने अन्नदाताओं के साथ उम्र भर की ठगी मात्र दस माह में ही कर दी है । जो कि झूठी घोषणाओं के तहत पहले अक्टूबर फिर नवम्बर अब दिसम्बर में खरीदी की घोषणा कर भूपेश सरकार ने विधवा विलाप की भूमिका तैयार कर ली है ।
सांसद संतोष पांडे ने आज उक्त वक्तव्य जारी करते हुए यह भी कहा कि आगामी एक दिसम्बर धान की खरीदी की तिथि अर्थात मात्र दो माह धान खरीदी की अवधि एक षडयंत्र के तहत रखी गई है । जिस पर धान की क्वालिटी, परिवहन, बारदाना, टोकन नंबर भुगतान की आड़ में कृषकों को परेशान करने की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है । उन्होंने आगे कहा कि आज 5 नवंबर को धान खरीदी से संबंधित बैठक का आमंत्रण भी दुराग्रह से प्रेरित है । श्री पांडे ने कहा धान खरीदी की घोषणा उन्होंने केन्द्र एवं मोदी जी से अनुमति लेकर नहीं की थी, तो ऐसे में सांसदों को आमंत्रित करने का औचित्य ही समझ से परे हैं । उन्होंने कहा कृषकों, क्षेत्रवासियों को यह भी जानना जरूरी है कि सांसदों को विधिवत सूचना देने में विलंब किया गया है ।
बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के सांसदों को इतने कम समय में पहुंचना असंभव है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हमारा सुझाव यही रहेगा कि इतनी बड़ी घोषणा के लिए उन्हें सोनिया गांधी, पीएल पुनिया से मार्गदर्शन लेना चाहिए । प्रदेश सांसदों से नहीं ।
