Advertisement Carousel

पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद

बीजापुर / खबर है कि बीजापुर जिले में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
बता दे पामेड़ थाना क्षेत्र के झारपल्ली के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ था।
जानकारी के मुताबिक देर रात बुधवार को हुए इस मुठभेड़ में घायल हुए जवान ने चेरला के कालीपेरु में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के शहीद जवान का नाम कांता प्रसाद था। जवान CRPF 151 बटालियन में तैनात था। प्रभारी एसपी गोवर्धन ठाकुर ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
error: Content is protected !!