कोरिया / पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह के निर्देशन में चोरी के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज. शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में चोरी के अरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 02.12.2019 एवं 03.12.2019 की दरम्यानी रात को संजय मोबाईल दुकान के उपर का सीट तोड़कर अंदर घुसकर दुकान में रखे मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया. चोरी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध कमांक 322 /2019 धारा 457 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
माल-मुलजिम पतासाजी दौरान सायबर सेल कोरिया की मदद से चोरी के आरोपी संतोष पण्डो आ. स्व रामलाल पण्डो निवासी यादव पारा कचनपुर को गिरफ्तार किया
गया है, आरोपी के कब्जे से 10 नग मोबाइल हेण्ड सेट कीमती लगभग 1.00,000 रू (एक लाख) का जप्त किया गया आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैकुंठपुर एल.पी. पटेल, प्र.आर. 324 प्रेमलाल टोप्पो, आर 666 सजय जायसवाल, आर 237 जगदीश साहू सायबर सेल के पुष्कल सिन्हा, प्रिंस कुमार राय द्वारा सराहनीय कार्य
किया गया।