कोरिया / जिले के एकमात्र नगर निगम चिरमिरी में अपना परचम लहराने के लिए कांग्रेस एवं भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं जनता कांग्रेस भी खुद के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के सहारे चिरमिरी नगर निगम में अपना परचम लहराने की तैयारी कर रही है।
नगरीय निकाय चुनाव में जिले के बड़े नेताओं से नजीर अजहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस, डॉ. विनय जायसवाल, विधायक मनेंद्रगढ़, कृष्ण बिहारी जायसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, श्याम बिहारी जायसवाल पूर्व विधायक, शाहिद महमूद जिला उपाध्यक्ष जनता कांग्रेस से जब हमने बात की तो उनका कहना था, देखिए विडियो रिपोर्ट …………………………
पिछले नगरीय निकाय के चुनाव में जिले के एकमात्र नगर निगम चिरमिरी के साथ ही तीन नगर पालिका व तीन नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा था । कांग्रेस के बड़े नेताओं का दावा है कि वर्तमान में होने वाले एक नगर निगम, एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायत में फिर से कांग्रेस का ही कब्जा होगा । वहीं भाजपा के बड़े नेताओं का दावा है कि शहर सरकारों के पिछले पांच के कार्यकाल से आम जनता परेशान हो चुकी है । इस बार चिरमिरी नगर निगम सहित मनेंद्रगढ़ नगरपालिका व झगराखण्ड, न्यू लेदरी तथा खोंगापानी नगर पंचायत में भाजपा कब्जा करने में कामयाब होगी । इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा जनता कांग्रेस भी चिरमिरी नगर निगम में अपना महापौर बनाने की तैयारी में है । जनता कांग्रेस ने चिरमिरी नगर निगम की 16 पार्षद की सीटो पर अपना प्रत्याशी उतारा है तथा 5 सीटों पर वे निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे है । जनता कांग्रेस के नेताओ का दावा है कि खुद के साथ निर्दलीयों प्रत्याशियों का समर्थन लेकर वे अपना महापौर बनाने में कामयाब होंगे ।
