कोरिया / राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण नेशनल रैंकिंग मे नगरपालिका शिवपुर चरचा ने 25000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देश के स्वच्छतम शहरों की श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त किया।
इस जानकारी से पूरे नगर पालिका क्षेत्र में खुशी व्याप्त है विदित हो कि इसके पूर्व हुए सर्वेक्षण में नगरपालिका शिवपुर चर्चा देश में 163 वे स्थान पर था और महज 3 महीनों के अंतराल में देश में चौथा स्थान प्राप्त करना यह प्रमाणित करता है कि नगरपालिका शिवपुर चरचा के द्वारा स्वच्छता कार्य में जबरदस्त मेहनत की गई जिसका नतीजा चौथे स्थान पर नगरपालिका शिवपुर चरचा का नाम दर्ज होना है।
नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय हमारी पूरी टीम के साथ समस्त नगर वासियों को जाता है नगर पालिका की स्वच्छता दीदी कर्मचारी घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करते है इस काम में टीम मैनेजमेंट के साथ मार्गदर्शन हेतु मैं निरंतर सक्रिय रहता हूं सफाई कर्मी सुपरवाइजर ट्रैक्टर चालक व हर वह व्यक्ति शामिल था जो स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं देश में स्वच्छता के क्षेत्र में चौथे स्थान का मिलना शिवपुर चरचा के समस्त नागरिकों का सम्मान है स्वच्छता की उपलब्धि के प्रति नगरपालिका शिवपुर चरचा के हर निवासी को गर्व है और हम इस उपलब्धि को और बेहतर करने के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे। आप सभी से अनुरोध है कि आप सहयोग करें और चरचा का नाम चर्चित करने में अपना योगदान दें। यह सर्वविदित है कि हमारी मातृभूमि चरचा कालरी निरंतर चर्चित रहती है और इसकी चर्चा पूरे देश में होते रहती है यहां का कोयला उत्पादन हो या फिर खेलों के प्रति लगाव का और उसके पश्चात स्वच्छता के प्रति भी पुरस्कृत होना चरचा को चर्चित करने की कड़ी में सामूहिक प्रयास है और हमें इस तरीके प्रक्रिया को और आगे बढ़ाना है।
