Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान हमको देता जीवनदान -...

सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान हमको देता जीवनदान – महेश मिश्रा

-

कोरिया / 31 वांँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार मार्गदर्शन नर्सिंग एवं शिक्षा महाविद्यालय बैकुंठपुर के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात के नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया।

यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षणार्थियों व महाविद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया एवं उनसे पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वालों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग ,रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

उक्त जागरूकता अभियान के दौरान यातायात विभाग से सैनिक महेश मिश्रा, शिक्षा विभाग से व्याख्याता चेतनारायण कश्यप, रविकांत मिश्रा,अमृतांशु मिश्रा, महाविद्यालय से शिक्षक शिवबालक, शिवमोहन, विनय विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता, श्रीमती अन्नु सिंह, सुश्री उर्मिला सहित अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ व काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित रहे ।

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!