कोरिया / दुष्कर्म पीड़िता एक युवती ने अजाक थाना बैकुंठपुर में 8 जनवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसके नहाने का वीडियो भांडी स्थित स्वराज ट्रैक्टर शोरुम के संचालक चन्द्रभान पांडेय पिता विंध्याचल पांडेय ने बना लिया।
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद चन्द्रभान वीडियो को वायरल करने की धमकी दे कर उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इतना ही नही दुबारा वीडियो बना कर पिछले 3 साल से लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था और इस बीच आरोपी पीड़िता को शादी का भी प्रलोभन देता रहा।
बीते 23 दिसम्बर को जब आवेदिका का पति घर से बाहर गया था। तब रात में आरोपी ट्रैक्टर संचालक पीड़िता के घर मे घुस आया । जिसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को होने पर उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया । इसके बाद भयभीत चन्द्रभान ने इसकी जानकारी मोबाइल से सिटी कोतवाली पुलिस को दी । जिसके बाद रात में ही पुलिस ने जा कर चन्द्रभान को छुड़ाया । इसके बाद अगले दिन पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुंची । जहाँ कई दिन बाद जांच करने की बात कह अजाक थाने में आरोपी ट्रैक्टर संचालक के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 376 ( 2 ) ( द ) व 3 ( 2 ) ( 5 ) एक्ट्रोसिटी के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया ।
हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।