00 उस समय की स्थिति को आज से कम्पेयर न करे…
00 किसी को पार्टी से अभी नही निकाला गया है…
कोरिया जिले में जारी जिला पंचायत चुनाव में पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामचंद्र सिंहदेव के नाम और घोड़ा चुनाव चिह्न की तुलना कर फायदा उठाने के प्रयास पर बैकुंठपुर विधायक और कुमार साहब की भतीजी अम्बिका सिंहदेव ने आपत्ति जताई है। अम्बिका सिंहदेव का कहना है कि घोड़ा छाप और इस चुनाव में कोई कम्पेयर ही नहीं है। जो लोग काका जी (कुमार साहब) का नाम लेकर चुनावी मैदान में चुनावी फायदा लेना चाह रहे है वो गलत हैं। कुमार साहब आज भी लोगों के दिलों में बसते है, जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनका नाम पर उपयोग ना करें। जब कुमार साहब घोड़ा छाप से चुनाव लड़े थे तब बड़ा गेप था और उस समय की परिस्थिति भी दूसरी थी।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसी के खिलाफ भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई और ना ही की जाएगी। हां, यदि अपनी ही कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई गलत बयानबाजी करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं होता है। इसलिए ऐसा कहा गया है कि जो पार्टी का समर्थित उम्मीदवार है उसके पक्ष में काम कीजिए, परन्तु किसी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही इस चुनाव के बाद किसी तरह की कार्यवाही की मंशा है।
इस सम्बंध में वेदांती तिवारी का कहना है कि काका व्यक्तिगत किसी के नही थे, वो हम सब के थे। वो युग पुरूष थे विकास पुरूष थे। वो बच्चों बच्चों के थे सभी ग्रामवासियों के है। उनका हमेशा से हमें आशीर्वाद मिलता रहा है और मैंने कोई गलत बयानबाजी नही की है और जहाँ तक मुझे पार्टी से निकालने की बात है तो यह फैसला पार्टी आलाकमान के ऊपर है ।
प्रेसवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू उपस्थित थे।