राजनंदगांव शहर के लखोली बाईपास के पास बुधवार की शाम हुई दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और छह आरोपियों की तलाश जारी है।
राजनांदगांव शहर के लखोली बाईपास के पास दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही सफलता प्राप्त कर ली है। हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बाकी छह आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में शहर के कोतवाली थाने में प्रेस वार्ता लेते हुए एसएसपी बीएस ध्रूव ने बताया के दोनों मृतक युवकों के हरकतों से परेशान होकर 12 युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में और भी जांच की जा रही है। हत्या के आरोपी 6 युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य छह आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
शहर के कन्हारपुरी वार्ड के समीप आपसी रंजिश के चलते पहले से पूरे प्लान के साथ दोनों आदतन बदमाश युवकों की हत्या की गई है। आधे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाकी आरोपियों की तलाश कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।