Monday, March 17, 2025
Uncategorized आदर्श गौठान मोखला एवं झींका का सीईओ सलाम ने...

आदर्श गौठान मोखला एवं झींका का सीईओ सलाम ने किया औचक निरीक्षण

-

00 डोंगरगांव के आदर्श गौठान झींका को देखकर नाराजगी जाहिर की

राजनांदगांव / 24 जनवरी को विकास खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मोखला के आदर्श गौठान एवं विकास खण्ड डोंगरगांव के आदर्श गौठान झींका का श्रीमती तनुजा सलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने औचक निरीक्षण किया ।

मोखला गौठान में श्रीमती सलाम ने निर्देशित किया कि प्रतिदिन गौठान में गोबर का संग्रहण किया जावे एवं प्रतिदिन तैयार वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी संधारित की जावे, गौठान समिति एवं महिला समूह के सदस्य इस कार्य को बेहतर ढंग से करें । साथ ही तकनीकी सहायक को निर्देश दिये कि शौचालय एवं महिला वर्क शेड का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराये और पक्का वर्मी टैंक का कार्य पूर्ण कराते हुये उसमें भी वर्मी कम्पोस्ट का कार्य प्रारंभ करें, आदर्श गौठान में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सामुहिक बाड़ी का कार्य प्रारंभ किया गया है, उक्त कार्य का श्रीमती सलाम ने निरीक्षण के दौरान पाया की समूह के सदस्य गौठान समिति के सहायोग से उत्कृष्ठ कार्य प्रारंभ करते हुये जोताई एवं सब्जी लगाने का कार्य प्रारंभ किये है, उक्त कार्य देखकर प्रशन्नता जाहिर की एवं गौठान समिति व समूह के सदस्यों को और अधिक मेहनत, लगन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही आदर्श गौठान मोखला में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा मल्टीएक्टीवीटी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें प्रथम चरण में गोबर का गमला एवं तार जाली बनाया जा रहा है, समूह के सदस्यों ने श्रीमती सलाम को गोबर गमला बनाकर दिखाया, श्रीमती सलाम ने महिला सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि अधिक से अधिक गोबर का गमला तैयार करें, जिसे नर्सरी हेतु वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को उनके मांग अनुसार उचित मूल्य में दिया जावेगा ।

विकास खण्ड डोंगरगांव के आदर्श गौठान झींका में श्रीमती सलाम ने बाउड्री घेरा एवं वर्मी बेड शेड की स्थिति को देखते हुये नाराजगी जाहिर करते हुये जनपद सीईओ को 02 दिवस के भीतर सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही सामुहिक बाडी का कार्य भी प्रारंभ नही किया गया है, जिसके लिए सीईओ जनपद को तत्काल उद्यानिकी विभाग से समन्वय करते हुये कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा गया । झींका पंचायत सचिव को कार्य में सुधार लाते हुये आदर्श गौठान के संपूर्ण कार्यो में सुधार करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही सामुहिक बाड़ी एवं मल्टीएक्टीवीटी कार्य को भी दो दिवस में प्रारंभ करने करने हेतु बीपीएम एनंआरएलएम एवं संबंधितो को निर्देश दिया गया, झींका में ट्यूबवेल में लगे सोलर में आई खराबी को तत्काल क्रेडा से सम्पर्क कर सुधारे जाने हेतु कहा गया है एवं गौठान में पैरा की कमी को देखते हुये पैरादान की प्रक्रिया को जागरूकता के साथ निरंतर जारी रखने हेतु कहा गया है, गौठान में शौचालय निर्माण के कार्य की गति को देखते हुये श्रीमती सलाम ने यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

उक्त दोनो ही गौठान के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दिलीप कुमार कुर्रे, सहायक परियोजना अधिकारी पी.के.सहारे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रवि कुमार एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव तथा डोंगरगांव के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

राम नवमी, हवन और कन्‍या पूजन के लिए क्‍या है शुभ मुहूर्त, चैत्र नवरात्रि अष्टमी और नवमी कब ?

नई दिल्ली / चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा से नवरात्रि प्रारंभ होती हैं. इसी दिन से...

वैज्ञानिकों ने ढूंढा कैंसर से बचाव के लिए कोशिकाओं के इस्तेमाल का नया तरीका

नई दिल्ली  / ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी है, जो...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!