00 डोंगरगांव के आदर्श गौठान झींका को देखकर नाराजगी जाहिर की
राजनांदगांव / 24 जनवरी को विकास खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मोखला के आदर्श गौठान एवं विकास खण्ड डोंगरगांव के आदर्श गौठान झींका का श्रीमती तनुजा सलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने औचक निरीक्षण किया ।
मोखला गौठान में श्रीमती सलाम ने निर्देशित किया कि प्रतिदिन गौठान में गोबर का संग्रहण किया जावे एवं प्रतिदिन तैयार वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी संधारित की जावे, गौठान समिति एवं महिला समूह के सदस्य इस कार्य को बेहतर ढंग से करें । साथ ही तकनीकी सहायक को निर्देश दिये कि शौचालय एवं महिला वर्क शेड का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराये और पक्का वर्मी टैंक का कार्य पूर्ण कराते हुये उसमें भी वर्मी कम्पोस्ट का कार्य प्रारंभ करें, आदर्श गौठान में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सामुहिक बाड़ी का कार्य प्रारंभ किया गया है, उक्त कार्य का श्रीमती सलाम ने निरीक्षण के दौरान पाया की समूह के सदस्य गौठान समिति के सहायोग से उत्कृष्ठ कार्य प्रारंभ करते हुये जोताई एवं सब्जी लगाने का कार्य प्रारंभ किये है, उक्त कार्य देखकर प्रशन्नता जाहिर की एवं गौठान समिति व समूह के सदस्यों को और अधिक मेहनत, लगन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही आदर्श गौठान मोखला में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा मल्टीएक्टीवीटी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें प्रथम चरण में गोबर का गमला एवं तार जाली बनाया जा रहा है, समूह के सदस्यों ने श्रीमती सलाम को गोबर गमला बनाकर दिखाया, श्रीमती सलाम ने महिला सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि अधिक से अधिक गोबर का गमला तैयार करें, जिसे नर्सरी हेतु वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को उनके मांग अनुसार उचित मूल्य में दिया जावेगा ।
विकास खण्ड डोंगरगांव के आदर्श गौठान झींका में श्रीमती सलाम ने बाउड्री घेरा एवं वर्मी बेड शेड की स्थिति को देखते हुये नाराजगी जाहिर करते हुये जनपद सीईओ को 02 दिवस के भीतर सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही सामुहिक बाडी का कार्य भी प्रारंभ नही किया गया है, जिसके लिए सीईओ जनपद को तत्काल उद्यानिकी विभाग से समन्वय करते हुये कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा गया । झींका पंचायत सचिव को कार्य में सुधार लाते हुये आदर्श गौठान के संपूर्ण कार्यो में सुधार करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही सामुहिक बाड़ी एवं मल्टीएक्टीवीटी कार्य को भी दो दिवस में प्रारंभ करने करने हेतु बीपीएम एनंआरएलएम एवं संबंधितो को निर्देश दिया गया, झींका में ट्यूबवेल में लगे सोलर में आई खराबी को तत्काल क्रेडा से सम्पर्क कर सुधारे जाने हेतु कहा गया है एवं गौठान में पैरा की कमी को देखते हुये पैरादान की प्रक्रिया को जागरूकता के साथ निरंतर जारी रखने हेतु कहा गया है, गौठान में शौचालय निर्माण के कार्य की गति को देखते हुये श्रीमती सलाम ने यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ।
उक्त दोनो ही गौठान के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दिलीप कुमार कुर्रे, सहायक परियोजना अधिकारी पी.के.सहारे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रवि कुमार एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव तथा डोंगरगांव के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।