00 आगे भी कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी..
कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी.सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस द्वारा अवैध सट्टे पर कार्यवाही करने में पुलिस को सफ़लता मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध सट्टा पट्टी काटने वाले आरोपी आशीष तिवारी, 21 वर्ष निवासी छोटाबाजार से नगदी 2280 व सट्टा पट्टी, गणेश सेट्ठी निवासी गोदरीपारा से नगद 1850 व सट्टा पट्टी, इसी प्रकार कैलाश गोयन 22 वर्ष से 1150 नगद व सट्टा पट्टी, शिवराम पनिका 48 वर्ष निवासी छोटाबाजार से नगद 4500 व सट्टा पट्टी, अरुण शिवहरे 28 वर्ष निवासी गोदरीपारा से 1560 नगद व सट्टा पट्टी, सोनू पटेल 28 वर्ष निवासी छोटाबाजार से 3895 नगद व सट्टा पट्टी इस प्रकार सभी 6 आरोपियों से 15235 नगद 25 हज़ार का सट्टा पट्टी समेत सट्टा पट्टी पेन जब्त किया गया।
इस दौरान कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि पकड़े सभी आरोपियों से शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर चल रहे सट्टे की पूछताछ की जा रही है.. आगे भी अवैध सट्टे पर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, लवांग सिंह, आरक्षण रवि शर्मा, मोहम्मद आज़ाद, चन्द्रसेन राजपूत, हरीश शर्मा, अशोक मलिक, शाहिद परवेज, दिनेश ऊके, की सराहनीय भूमिका रही।