Wednesday, March 19, 2025
Uncategorized बीडीसी चुनाव में हो रहा घमासान, जनपद क्षेत्र क्रमांक...

बीडीसी चुनाव में हो रहा घमासान, जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 में चल रहा विवाद, बाहरी और भीतरी का मुद्दा भी गरमाया

-

00 सबसे ज्यादा नेता इसी क्षेत्र में सक्रिय

00 मारपीट की बनी स्थिति

कोरिया / बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 में इन दिनों चुनाव को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। कुछ दिनों पूर्व पैसा बांटने को लेकर शुरू हुआ विवाद आज गाली गलौज तक पहुंच गया है। जिसके बाद एक प्रत्याशी समर्थक ने दूसरे प्रत्याशी के शिक्षाकर्मी पति के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। आलम यह है कि यहां दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के पीछे गाड़ियों से निगरानी की जा रही है ताकि वे पैसा व अन्य चीजों से वोटरों को प्रलोभन न दें सके।

उल्लेखनीय है कि बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 जिसमें कि कोचिला, छिंदिया, रामपुर, तरगंवा आदि गांव आते हैं इसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी विपिन बिहारी जायसवाल तथा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आशा महेश साहू आमने सामने हैं तो वहीं कांग्रेस से बागी होकर अमित कुशवाहा भी मैदान में अपनी किश्मत आजमा रहे है।

आपको बता दे कि चुनाव की प्रकिया शुरू होते ही इस निर्वाचन क्षेत्र में धीरे-धीरे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ तो वहीं कुछ दिनों पूर्व एक प्रत्याशी द्वारा दूसरे प्रत्याशी पर पैसा बांटने को लेकर आरोप के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां तक कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आशा साहू के शिक्षाकर्मी पति महेश साहू के द्वारा प्रचार करने को एक वीडियो भी जारी कर दिया गया।

बैकुंठपुर जनपद पंचायत के इस चुनावी क्षेत्र में साहू समाज के वोटो की अधिकता है जिसके कारण क्षेत्र में साहू समाज से कांग्रेस प्रत्याशी काफी मजबूत बताई जा रही हैं, तो वहीं उनके द्वारा भाजपा प्रत्याशी को बाहरी क्षेत्र का बताकर प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक भाजपा प्रत्याशी के साथ घुम रहे बैकुंठपुर के कुछ व्यापारियों के कारगुजारियों को भी जनता के सामने रख रहे हैं उनमें यह भय पैदा किया जा रहा है कि यदि भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो यही व्यापारी गण गांव वालों की जमीन तक छीनने लगेंगे।

वहीं भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी को घरेलू महिला बताकर वोट उन्हे न देने की बात कह रहे है तो निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुशवाहा भी इन दोनो प्रत्याशियो का समीकरण बिगाड़ने में लगे हैं। इस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से शिवपुर चरचा नपाध्यक्ष अजीत लकड़ा के साथ आशीष डबरे अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए है।

अब जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही इस क्षेत्र में आपसी वाद विवाद और बढ गया है। प्राप्त जानकारी के तहत भाजपा समर्थित प्रत्याशी विपिन जायसवाल का चुनावी प्रचार कर रहे लक्ष्मी जायसवाल ने शनिवार को पटना थाने में एक लिखित शिकायत पत्र देकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के शिक्षाकर्मी पति और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। पटना थाने में दिये पत्र में उन्होने कहा है कि आज दिनांक 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे ग्राम छिंदिया में महेश साहू ने अपने साथी राकेश साहू, राजाराम, धर्मेंद्र, अरविंद, बलराम आदि के साथ मिलकर रास्ता रोका गया और जान से मारने की धमकी दी गई उन्होने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रत्याशी के शिक्षाकर्मी पति महेश साहू व साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

उक्त घटना के बाद क्षेत्र का महौल और गर्म हो गया है।
चुनाव की तिथि करीब आने के बाद इस क्षेत्र में उत्पन्न हुई इस स्थिति से मतदाता भी काफी पेशोपश में है। प्रत्याशियों के बढते दबाव और आपसी विवाद के कारण लोग भयभीत नजर आने लगे है।

Latest news

गरियाबंद के हाथबाय जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले, इलाके में सनसनी

गरियाबंद। जिले के हाथबाय जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना...

सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम

रायपुर 19 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली...

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल...
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षक भर्ती घोटाले और महतारी सदन निर्माण पर जमकर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा। सदन में...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से गरमाई सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन गृहमंत्री विजय शर्मा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!