राजनांदगांव / तहसील डोगरगढ़ के अंतर्गत आई.टी.बी.पी. कैम्प एवं नगर पालिका परिषद डोगरगढ़ मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया है, आई.टी.बी.पी. कैम्प कन्हारगांव मे आज मतदाता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आई.टी.बी.पी. कैम्प के डिप्टी कमाण्डर विपुल सिंह वत्स एवं डाॅ. विनयशंकर त्यागी, मनोज सेंगर, असिस्टेंन्ट कमाण्डेन्ट अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) डोगरगढ़ चन्द्रेश कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अविनाश ठाकुर, तहसीलदार सुश्री रश्मि दुबे, नायब तहसीलदार डोगरगढ़, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जनपद पंचायत तथा आई.टी.बी.पी. के जवानो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया फिर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपुल सिंह वत्स के व्दारा भारत निर्वाचन आयोग व्दारा चलाये जा रहे मतदाता जगरूकता पर व्याख्यान देते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने के लिए जवानो को प्रेरित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई के व्दारा भारत निर्वाचन आयोग का संदेश वाचन किया गया। मास्टर ट्रेनर्स कुलदीप साहू के व्दारा सेवा मतदाता एवं प्राॅक्सी वोट के संबंध मे जानकारी दिये और सेना के जवानों को मतदाता के संबंध मे ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रोजेक्टर के मध्यम से जिले से प्राप्त विडियों से सर्विस वोटर का ऑनलाइन फार्म भरने की जानकारी दी गई। जिसमें कैम्प मे उपस्थित जवानो ने भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था मे बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।