बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मानव तस्करी का एक बिल्कुल नया मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिक लड़की का सौदा महज ₹50, हज़ार किया गया और शादी के नाम पर उसे बेचने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिली है और रक्षा टीम की एक दल ने इस पूरे मामले में फुर्ती दिखाते हुए *ह्यूमन ट्रैफिकिंग* के इस घटना को होने से पहले ही रोक लिया । अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड खंगालने में लगी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले को अंजाम देने वाला सूत्रधार एक ऑटो चालक है।
दरअसल छत्तीसगढ़, बिलासपुर शहर के सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली के एक ऑटो चालक मंगला धुरी पारा निवासी शशि कुमार चतुर्वेदी ने एक 15 वर्षीय नाबालिक को पिछले 15/ 20 दिनों से अपने घर में अवैध रूप से रखा हुआ हैं। और अपने पत्नी और परिवार वाले के साथ मिलकर ग्वालियर निवासी देव उर्फ देशराज के पास योजनाबद्ध तरीके से बेचने की तैयारी में है। खरीद-फरोख्त की इस घटना को अंजाम देने के लिए बकायदा शादी का स्वरूप दिया जा रहा था। इतना ही नही शादी के लिए 50,000 में सौदा तय कर तैय्यारी की जा रही थी।
बिलासपुर केस पी प्रशांत अग्रवाल की मानें तो, पुलिस टीम को जानकारी मिली तो पुलिस ने पूरे मामले में एक विशेष टीम बनाकर छानबीन की और शशि के घर में छापा मारा।। वहां से श्रृंगार सामग्री मंगल सूत्र और उस नाबालिग को बरामद कर लिया। सिविल लाइन पुलिस ने उस बच्ची को अवैध रूप से शादी होने से बचा लिया। दरअसल उस नाबालिक को काम की तलाश थी जिसे वह काम दिलाने झांसा देकर अपने घर पर रखा हुआ था। इस मामले में पुलिस की रक्षा टीम ने बड़ी फुर्ती दिखाई और वूमेन ट्रैफिकिंग कि इस घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया। वहीं अब बिलासपुर पुलिस पकड़े गए आरोपियों कि पिछले अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में लगी हुई है जितनी चला कि और वेल प्रूफ प्लान बनाकर यह अमन ट्रैफिकिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे इससे साफ हो जाता है कि इन्होंने पहले भी ऐसा जरूर किया होगा।
पकड़े गए सभी आरोपियों का नाम –
1. शशि उर्फ अतुल चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष पिता राजा राम लोरमी जिला मुंगेली।
2. देव उर्फ देसराज जाटव उम्र 28 वर्ष पिता लाखन सिंह गवलियार एमपी का है।
3.राजा राम 60 वर्ष पिता ढेलाऊ राम चतुर्वेदी लोरमी जिला मुंगेली।
4.फूलबाई पति मुन्ना राज उम्र 40 वर्ष ग्वालियर एमपी।
5.चम्पा बाई सिवारे पति राधेश्याम50 वर्ष छातोंना बिलासपुर।
6. चित्रलेखा बंजारे पति फागु राम 40 वर्ष कोटा बिलासपुर।
7. शालिनी पति शशि चतुर्वेदी 24 वर्ष लोरमी जिला मुंगेली।
