कोरिया / छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा के विधायकों को अपनी बहुप्रतीक्षित 4 सूत्रीय मांग जिनमे वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति एवं संविलियन को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है, ताकि आगामी बजट में प्रावधान किया जा सके। छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन शिक्षको के हित मे सदैव प्रमुखता से शासन के समक्ष अपनी बात को रखता आया है।
इसी कड़ी में छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला कोरिया इकाई ने भी विधायक सोनहत भरतपुर गुलाब कमरो व विधायक प्रतिनिधि बैकुंठपुर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर कोरिया को सौपा।
फेडरेशन के जिला अध्यक्ष व सरगुजा सम्भाग प्रभारी विस्वास भगत ने कहा कि नियुक्ति तिथि से प्रथम दस वर्ष की सेवा की गणना कर क्रमोन्नति वेतनमान मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। संविलियन के बाद हमारी पंचायत विभाग की सेवा को शून्य कर दी गई है तथा 1 जुलाई 2018 से हमे शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताकर हमारी सेवा को 1 जुलाई से मान्य किया जा रहा है जिससे क्रमोन्नति वेतनमान के लिए हमे आगामी 10 वर्ष अर्थात 2028 तक इंतजार करना पड़ेगा जो कि पूर्णतः गलत है। नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए प्रथम 10 वर्ष में क्रमोन्नति मिलनी चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी मो नय्यर अंसारी ने कहा कि आज प्रदेशभर 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 वेतन विसंगति की मार झेल रहे है जिनके कारण इन्हें प्रत्येक माह 12 से 17 हजार रुपये तक का बड़ा भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
नियमानुसार शिक्षाकर्मी वर्ग 03 का पे स्केल 9300 + 4200 होना चाहिए लेकिन हमें मात्र 5200 + 2400 का वेतनमान मिल रहा है अतः हमे 9300+4200 का वेतनमान स्वीकृत किया जाये जिला संयोजक संजय सिंह ठाकुर ने कहा कि संविलियन में 8 वर्ष का बंधन लगाने के कारण अभी भी प्रदेश के लगभग 26 हजार शिक्षाकर्मी संविलियन से वंचित रह गए है जिससे कि इन्हें प्रत्येक माह 15 से 20 हजार तक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है अतः सविलियन में वर्ष बंधन समाप्त कर सभी शिक्षाकर्मियों का सविलियन किया जाये जिला कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा व ब्लाक अध्यक्ष बैकुंठपुर शेख सलमान ने कहा कि 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को आज तक अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल पाई है जिससे पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। अतः उन्हें योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाये
ज्ञापन सौंपने के दौरान सम्भाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कोरिया विस्वास भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा,संरक्षक रवीन्द्रनाथ तिवारी एवं विष्णु प्रताप सिंह जिला संयोजक संजय सिंह ठाकुर व केसरी पैकरा,मीडिया प्रभारी मो नय्यर अंसारी,ब्लाक अध्यक्ष शेख सलमान, ब्लाक सचिव हीरालाल पैकरा, जिला कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा, जिला सचिव शशि भूषण पांडेय, जिला सहसचिव पुष्पराज सिंह एवं दीपक तिर्की, संगठन मंत्री अशोक ठाकुर,सुरेश मानिकपुरी व भगवान सिंह, नीतिन शर्मा एवं शिक्षक साथीगण उपस्थित थे ।
