Advertisement Carousel

मंत्री डहरिया को विधायक कंवर की खुली चुनौती …. कहा साबित कर दो, मुझे मिला है 2500, इस्तीफा दे दूँगा……

दरअसल मंत्री शिव कुमार डहरिया ने सदन में विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोगों को धान का 2500 रुपए नहीं मिला क्या? इतना सुनते ही भाजपा नेता नाराज हो गए और नोकझोंक शुरू हो गई।

इसी दौरान सदन में मौजूद पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने मंत्री डहरिया को चुनौती देते हुए कहा कि मुझे नहीं मिला है 2500 रुपए। अगर मुझे मिला है तो ये साबित करें। मैं इस्तीफा दें दूंगा।

error: Content is protected !!