कोरिया / रायपुर में रहने वाले तीन युवक जो कि बनारस के रहने वाले है तीन दिन का सफर तय कर कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर पहुँचे ।
यह तीनो युवक जो अपना नाम विवेक प्रवीण और मुरकीम बता रहे है रायपुर में अलग अलग जगहों पर काम करते है। इनमे से मुरकीम नामक युवक की माँ का निधन हो जाने के कारण तीनो मित्र एक साथ बनारस के लिए निकले। लॉक डाउन लगे होने के कारण इनको बनारस जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर से पैदल निकले युवक अलग अलग माध्यमो से सफर कर तीन दिन में बैकुंठपुर तक पहुच पाए। यहा घड़ी चौक में खुली कुमार मेडिकल स्टोर के संचालक ने इनको देखा तो जानकारी ली। जिसके बाद मीडिया के लोगो को सूचना दी और उसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुँचे। कलेक्टर डोमन सिंह ने खुद जाकर जानकारी ली । भूखे प्यासे युवकों को भोजन कराएं जाने और रुकवाए जाने के निर्देश दिए । कलेक्टर डोमन सिंह ने इन युवकों के रुकने और भोजन की व्यवस्था करने की बात कही है।
इस सबंध में ए एस पैकरा SDM बैकुण्ठपुर ने कहा इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं। उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जाएगी।