कोरिया / छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशील पहल श्रधांजलि योजना के तहत चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने वॉर्ड क्रमांक 21 की पार्षद फिरोजा बेगम के साथ 2 हज़ार का आर्थिक सहायता प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि जहां एक ऒर पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन पर है तो वही दूसरी ऒर इस संक्रमण के बीच भी संवेदनशीलता दिखाते हुए महापौर ने श्रधंजलि योजना के तहत वॉर्ड क्रमांक 21 बहेरा दफ़ाई छोटाबाजार निवासी निर्मला घोष को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। कोविड -19 के संक्रमण से कार्यालय बंद होने के बावजूद भी अगर इस प्रकार के जरूरतमंद आते है तो नगर निगम द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जाएगी।
महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की सवेंदनशील योजना है इसमें मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।