कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत गरीब एवं बेसहारा तिहाडी मजदूरों को कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह द्वारा राशन का वितरण किया गया।
आपको बता दे कि क्षेत्र के जूनापारा के 10 गरीब परिवारों को आंटा- 5 किलो, तेल 1 लीटर, आलू 2 किलो अरहरदाल 1 किलो, नमक 1 किलो, हल्दी और मसाला 100-100 ग्राम का वितरण किया गया। कल से अन्य वार्डो के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जाएगा।
इस दौरान नगरपालिका परिसर बैकुण्ठपुर के नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, एसडीएम एएस पैकरा, तहसीलदार रिचा सिंह, नपा अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो, संजय जायसवाल समेत नगरपालिका व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।