कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला वासियों ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस से लड़ने में प्रशासन की ओर किए जा रहे प्रयासों में घर से बाहर नही निकलकर सहयोग करें।
इस दौरान बड़े बूढ़े व बच्चों ने अपने अपने घरों में बिताए जा रहें वक्त का विडियो कोरोना पर गीत और लोगों से अपील की हैं की जो जहां है, वो वहीं रहे। अगर हम लॉकडाउन में घर से बाहर जा रहे हैं तो हम घर में कोरोना को लाने का काम कर रहे हैं। जो सभी के लिए खतरा है। ऐसा करने से परिवार का तो नुकसान होगा ही, देश का भी होगा। कोरोना के इंफेक्शन की चेन को तोड़ने के लिए हमें घरों में ही रहना चाहिए।
खुद पर नियंत्रण रखने की जरूरत है घरों से बाहर नहीं निकलें। घर से बाहर निकलना इस समय औचित्यहीन है। लॉकडाउन की पालना करके खुद, अपने परिवार और देश को बचाएं।