कोरिया / कोरोना वायरस के कारण रोटी रिक्शा बैंक बंद हो गई हैं और मवेशियों की जान पर भी संकट मडराने लगा है। रिक्शा चलने से प्रयाप्त मात्रा में दोनों टाईम गौवंश हेतु रोटी आ जाया करती थी पर अब नही। इसी सम्बंध में गौ सेवक अनुराग दुबे ने आग्रह किया है कि गौवंश की रक्षा हेतु सहयोग करें।
इन गौवंश के पेट भरने हेतु रोटी, भूशा, पशु आहार, चोकर अथवा जो भी सहयोग आप करना चाहे, जरुर करें। जिससे इन्हें बचाया जा सके।