Advertisement Carousel

ड्रोन से सेनेटाइज होगी राजधानी रायपुर, किसान ने तैयार किया माॅडल

रायपुर / खबर है कि रायपुर के कई इलाकों को सेनिटाइज करने के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन की मदद लेने का फैसला लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसान राहुल कुमार चावड़ा ने हालात को देखते हुए एक अलग तरह का ड्रोन बनाया, जो सेनिटाइजर का छिड़काव कर सकता है। अब पुलिस प्रशासन ने राजधानी रायपुर के कई इलाकों को ड्रोन से सेनिटाइज करने का निर्णय ​लिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लगातार कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है। प्रदेश में अब तक 10 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 को रिकवर कर घर भेज दिया गया है। वहीं, एक मरीज का उपचार अभी भी जारी है। उम्मीद की जा रही है, उन्हें भी जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!