रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट की इस घड़ी में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का कोविड-19 टेस्ट होगा. विभिन्न चौक-चौराहों और चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के सेहत के प्रति एहतियात बरतते हुए पुलिस हेडक्वार्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों और कर्मचारियों को चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर (CMHO) से समन्वय बनाकर कोरोना टेस्ट करवाने का आदेश दिया है.
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) डी.एम.अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों और सक्रिय तौर पर फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों को बारी-बारी से तय संख्या में अस्पताल पहुंचकर कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने अपने आदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र और सुगर-बीपी की तकलीफ वाले पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के साथ कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है.
