Wednesday, March 19, 2025
Uncategorized निगम चिरमिरी में भी पांच कोरनटाइन सेंटर की हुई...

निगम चिरमिरी में भी पांच कोरनटाइन सेंटर की हुई स्थापना. कोरिया कालरी, पोड़ी कालरी, स।जापहाड़ जैसे ग्रामीण अंचल को भी मिली प्राथमिकता

-

00 चिरमिरी का भविष्य है ये अध्यन रथ बच्चे महापौर कंचन जायसवाल

00 कोटा के से आये पांच अध्यन रथ छात्र – छात्राओं को अलग अलग किया गया कोरनटाइन . निगम अमले के साथ स्थानीय प्रशासनिक कसावट की दी हिदायत, छड़िक भर लापरवाही बर्दाश्त नहीं – कंचन जायसवाल

कोरिया/ चिरमिरी – कोरोना महामारी से निपटने में छत्तीसगढ़ राज्य ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है । जिसमें जिले का एक नगर निगम चिरमिरी भी किसी भी तर्ज पर अछूता नहीं रहा है जहाँ बड़े राज़्यों और सर्वसुविधायुक्त महानगरों में जब हाहाकार मचा हुआ है तब छत्तीसगढ़ की संवेदन शील राज्य सरकार ने सारे मोर्चो पर एक साथ काम करते हुए इसे नियंत्रित करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है । लाक डाउन के साथ इलाज और समाजिक जागरूकता जैसे लक्ष्य पर मजबूती से कदम उठाए गए । इन सबके बीच राज्य के श्रमिक, वंचित तबके की रोजी रोटी के संकट को देखते हुए उनके भरण पोषण के बाद अब राज्य के छात्र छात्राओं को उनकी घर वापसी की जवाबदारी भी बखूबी निभाई जा रही है उक्त कथन नगर निगम चिरमिरी की महिला महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने एक महापौर की बखूबी भूमिका निभाते हुए मुख्य मंत्री के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री का आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है । श्रीमती कंचन जायसवाल ने अपने वक्तब्य में कहा है की राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने के मामले में भी आरबीआई से राज्य की सरकार को सराहना मिली है यह इस भीषण महामारी में एक बड़ी उपलब्धि को बयान कर रही है ।

जिसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आदेश पर जिले के एक नगर निगम चिरमिरी में भी पांच कोरनटाइन सेंटर की स्थापना की गई जो शहर के कोरिया कालरी,पोड़ी कालरी और शहर के एक लौते हमारे ग्रामीण अंचल सजापहाड़ को भी प्राथमिकता दी गई । जिसके अंतर्गत बीते संध्या को शहर के पांच छात्र छात्रा जो देश के दूसरे राज्य कोटा में अध्यन रथ थे उनको सकुशल चिरमिरी लाया गया है और उन छात्र छात्राओं को उनके परिवार की उपस्थिति में शहर के अलग अलग क्षेत्रों में स्थापित कोरनटाइन सेंटर में सर्व सुविधा की व्यवस्था करते हुए कोरनटाइन किया गया है । उनकी प्रतिदिन की देख भाल और खान पान की व्यवस्था के साथ प्रसाशनिक कसावट के लिए स्थानीय प्रशासन और निगम अमले को लगाया गया जिसमे छड़िक भी लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी जिसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है जिसकी मै स्वयं अपने स्तर पर निगरानी कर रही हूँ । बहरहाल लाक डाउन के दुतीय चरण में जैसे ही राज्य सरकार ने बाहर राज्य में अध्यन रथ छात्र छात्राओं को उनके निजी निवास तक पहुचाने का आदेश जारी किया उसकी कसावट को देखते हुए जिले में स्थानीय प्रशासन ने प्रशासनिक कड़ाई कर उन छात्र छात्राओं को उनके निजी निवास में सकुशल पहुचाने की जद्दोजहद जारी है जो पुरे जिले में उनकी अंतिम सीमाओं तक देखने को मिल रहा है । जो हर्ष का विषय है ।।

Latest news

सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम

रायपुर 19 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली...

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षक भर्ती घोटाले और महतारी सदन निर्माण पर जमकर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा। सदन में...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से गरमाई सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन गृहमंत्री विजय शर्मा...
- Advertisement -

भ्रष्टाचार पर सख्ती, शराब नीति पर घमासान: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!