Advertisement Carousel

विधायक और महापौर दिखे अलग अंदाज में, मोटर साईकल पर सवार होकर किया शहर का भ्रमण, सुनी जन समस्या दिया आश्वासन

00 डियूटी पर तैनात पुलिस चौकी कोरिया के प्रभारी सहित जवानों के साथ सफाई महिला मित्र व कर्मचारियों का किया सम्मान

00 पुलिस जवानों की निष्ठां और कर्तव्य एवं सफाई कर्मचारियों की मेहनत ने चिरमिरी शहर को दी एक अलग पहचान जिसका गवाह स्वयं चिरमिरी शहर- महापौर कंचन जायसवाल

कोरिया चिरमिरी / कोरोना महामारी की इस भीषण आपदा में नगर निगम चिरमिरी के साथ हमारे पुरे कोरिया जिले में निवास रथ लोगो की सुरक्षा एवं बचाओं की असल जीत का श्रेय अगर दिया जाए तो उसके असली हकदार हमारे पुलिस के जाबाज जवान एवं यह हमारे सफाई कर्मचारी व महिला मित्र को जाता है । जिनकी कड़ी मेहनत और निष्ठां के साथ लगन एवं उनके कर्तव्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिसका हमारा शहर और पूरा जिला खुद ही गवाह बना हुआ है । उक्त कथन महापौर कंचन जायसवाल एवं उनके साथ मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने कही।

जानकारी अनुसार कोविड 19 की इस महामारी और भीषण आपदा में क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं उनके साथ नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एक अलग अंदाज में मोटर साईकल पर सवार होकर शहर की सड़को पर भ्रमण करते नजर आये जो चिरमिरी शहर में पहली बार देखने को मिला की शहर का कोई उच्च पद का जनप्रतिनिधी अपनी चाक चौबंध सुरक्षा को दरकिनार कर एक आम आदमी के तर्ज पर लोगो से मिल उनकी समस्याओं को बेहद नजदीक देख और सुन कर तत्काल निराकरण किया हो । अपने इस अलग अंदाज में शहर के दोनों जनप्रतिनिधी मोटर साईकल पर अचानक नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 7 और 8 पहुच गए जहाँ सफाई कर रही निगम की महिला मित्रों के साथ सफाई कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति मेहनत और लगन को देख कर उनके जज्बे को सलाम किया और उन्हें पुष्पगुक्ष्य देकर सम्मानित किया एवं वार्ड वासियों को मौके पर बुला कर वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली और उन समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का आश्वासन भी दिया । इसी कर्म में दोनों जनप्रतिनिधी कोरिया कालरी में स्थापित पुलिस चौकी पहुच गए जहां मौके पर उपस्थिति चौकी प्रभारी राम बाबू दोहरे एवं उनके सभी पुलिस स्टाप की निष्ठा व कर्तव्य के साथ कार्य को बखूबी निभाने पर दोनों जनप्रतिनिधी ने सलामी दी और उनका हौसला बढ़ाते हुए मास्क, सैनी टाइजर के साथ फल एवं पेय जल छाछ का वितरण करते हुए सम्मानित किया एवं उनका हालचाल जाना । जिसका मौके पर उपस्थिति पुलिस कर्मियों ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए अपने बीच शहर के दो उच्च पद के जनप्रतिनिधियों को उपस्थिति देख ख़ुशी जाहिर की ।।

error: Content is protected !!