Advertisement Carousel

कलेक्टर एसपी ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा, प्रवासी मजदूरों को लाने के दिए निर्देश, रखे जाएंगे क्वारटाइन सेंटर में

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रवासी मजदूरों को छत्तीसगढ़ लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं प्रवासी मजदूरों को क्वारटाइन करने या उनको होम क्वारटाइन रखने की व्यवस्था का जायजा लिया गया है।


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को लाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था के चलते केंद्र सरकार से बातचीत कर मजदूरों को लाने के लिए छत्तीसगढ़ में 8 स्टेशनों का चयन किया गया है । जहां यह विशेष ट्रेन रुकेगी जिसमें से राजन को स्टेशन भी चयनित किया गया है।

इसी के मद्देनजर आज राजनंदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, एसपी जितेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम, सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा, नगर निगम आयुक्त चन्द्रकान्त कौशिक, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी सहित आला अधिकारी आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं बाहर से आने वाले मजदूरों स्कैनिंग एवं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने की जानकारी ली।

इसी के साथ साथ अधिकारियों का पूरा दल नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में जिसे अति संवेदनशील क्षेत्र बनाया गया है वहां का भी निरीक्षण किया गया और इस कार्य में लगे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

इस संबंध में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने कहा कि अभी गाइडलाइन आई नहीं है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है और जैसे ही गाइडलाइन आएगी उस हिसाब से आगे की प्रक्रिया की जाएगी इस संबंध में रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं आरपीएफ को समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

वही इस संबंध में रेलवे स्टेशन मास्टर एमपी अख्तर ने कहा कि अभी रेलवे से कोई विशेष जानकारी नहीं आई है कि ट्रेन कब आएगी लेकिन सुरक्षा के इतिहास से आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है एवं बाहर से आने वाले मजदूरों की जांच कराकर उन्हें होम क्वारटाइन या क्वारटाइन में रखने की व्यवस्था की जा रही है।

error: Content is protected !!