00 जांजगीर जिले के 2 कोरिया का 1 मरीज स्वस्थ
रायपुर / प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, बिलासपुर कोविड अस्पताल से जांजगीर जिले के 2 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरिया जिले के हल्दीबाड़ी चिरमिरी का 1 मरीज स्वस्थ हो गया है। जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 6 नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद, रायगढ़ और कोरिया से 1-1 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 155 हो गई है। वहीं कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 67 है। प्रदेश में अबतक 222 कोरोना केस मिल चुके हैं।
