रायपुर / सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है कि उनके वेतन में लगभग 30 फीसदी की कटौती हो सकती है।
दरअसल, तमाम राजस्व प्राप्तियों में पिछले सालों की तुलना में कमी और कोरोना मद में बढ़ते खर्च को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार इसकी तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, वित्त विभाग ने अधिकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती का सुझाव दे दिया है। अब इस सुझाव पर सरकार कब तक और कितनी फीसद अमल करती है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने पीएससी और अनुकंपा नियुक्ति को छोड़कर बाकी भर्तियों पर रोक सी लगा दी है। इसके अलावा वेतनवृद्धि पर भी एक साल के लिए रोक लगी है। इसके बाद सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए एक और झटका देने वाली खबर आने वाली है। सरकारी खर्चों में कटौती के आदेश में शासकीय कर्मियों के इंक्रीमेंट पर रोक को लेकर शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सहित कुछ अन्य संगठनों ने नाराजगी जताई है। इन संगठनों का कहना है कि सरकार का यह आदेश असंवेदनशील तथा कठोर है। शासन के पास राजस्व प्राप्ति के अन्य माध्यम भी है उनका उपयोग सरकार को करना चाहिए। इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की है।