रायपुर / सिमरन सिटी फेस 5, कमल विहार के सामने, रायपुर का लाइव प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन जूम एप्लीकेशन के वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रविवार को होने जा रहा है।
ग्लोबल वन वर्ल्ड के डायरेक्टर आशीष जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वजह से उत्पन्न विषम समय में संपूर्ण विश्व अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाकर नवजीवन जीना प्रारंभ कर चुका है। जिसमे डिजिटल टेक्नॉलॉजी का बड़ा योगदान मिल रहा हैं। इसी क्रम में रियल स्टेट कार्य में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए सिमरन सिटी 5 के लाइव ज़ूम वीडियो प्रेजेंटेशन के लिए आप सभी को आमंत्रित करता है।
रियल बजट ग्रुप और ग्लोबल वन वर्ल्ड के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार इंडिपेंडेंट मकान के प्रोजेक्ट सिमरन सिटी फेस 5, संतोषी नगर, रायपुर का प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन सभी ग्राहकों के लिए निःशुल्क जूम वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होने जा रहा है।
जिसकी जानकारी देते हुए ग्लोबल वन वर्ल्ड के डायरेक्टर आशीष जैन ने बताया की वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के कारण रायपुर के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में ग्राहकों की फिजिकल विजिट ज्यादा संभव नहीं हो पा रही है और कोरोना के संक्रमण काल में अपने स्वयं के मकान की जरूरत और इसकी महत्त्वता का एहसास लगातार सभी को महसूस हो गया है। जिससे ग्राहक मकान खरीदने के लिए आकर्षित तो हो रहे है पर बगैर प्रोजेक्ट को देखें कोई भी ग्राहक मकान को कैसे फाइनल करें इस दुविधा में पूरा उपभोक्ता वर्ग परेशान है।
इसी समस्या का समाधान निकालते हुए आशीष जैन जी ने बताया कि हम संतोषी नगर कमल विहार के सामने हमारे प्रोजेक्ट सिमरन सिटी फेस 5 का वीडियो प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन जूम अप्लीकेशन के माध्यम से लाइव करने जा रहे हैं जिसमें ग्राहकों को घर बैठे पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी के वीडियो प्रजेंटेसन में मिल जाएगी । जिससे उन्हें अपने 2BHK, 3BHK के मकान, प्लाट, फ्लैट लेने में काफी मदद मिलेगी । साथ ही इस लॉक डाउन के समय में बिल्डर्स के द्वारा प्रोजेक्ट में काफी लुभावने ऑफर मिल रहे हैं जिसका फायदा उठाने के लिए भी ग्राहक जल्द से जल्द अपने निर्णय को लेना चाहता है।
जैसे सिमरन सिटी 5 के प्रोजेक्ट में भी आपको सिर्फ मकान की कीमत देनी है, बिल्डर्स के द्वारा अभी संपूर्ण तरीके के एक्स्ट्रा चार्जेस जिसमें जीएसटी, क्लब सुविधा, इलेक्ट्रिफिकेशन, मीटर चार्ज, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन, डेवलपमेंट चार्ज और यहां तक की रजिस्ट्री भी फ्री दी जा रही है, जिससे इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी बुकिंग करा रहे हैं।
इतने ऑफर के साथ-साथ अपको प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ भी मिल रहा है। इतना ही नही यदि अभी आप लॉक डाउन के समय अपने मकान की बुकिंग करते है तो आपको दिसंबर 2020 तक EMI फ्री का भी बम्पर लॉक डाउन आफर मिल रहा है। तो ऐसे प्रोजेक्ट की जानकारी के लिए
रियल बजट और ग्लोबल 1 वर्ल्ड की टीम ने मिलकर एक वीडियो प्रेजेंटेशन की तैयारी की है जो रविवार 31 मई शाम 5:00 बजे से ज़ूम वीडियो कॉल पर होने जा रहा है ।
ज़ूम एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर के प्राप्त मीटिंग के लिंक को ज्वाइन कर आप प्रजेंटेशन में शामिल हो सकते है।
अधिक जानकारी के लिए 7000509584 में कॉल कर आप अपनी सीट पहले रिज़र्व कर सकते है क्योंकि मीटिंग में लिमिटेड सीट है। तो आप सभी से आग्रह है कि रविवार 31 मई शाम 5:00 बजे एप्लीकेशन के लिंक के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंस में ज्वाइन होकर प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी लीजिए और बढ़ते हुए समृद्धि पूर्ण रायपुर की जीवन शैली और स्वास्थ्य एवं शिक्षा की विशिष्ट सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रायपुर में अपने निवेश के निर्णय को सही दिशा में ले जाकर अपने सुखमय भविष्य को सुदृढ़ कीजिए।
नोट – उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व आपको (zoom app) ज़ूम एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसके बाद प्राप्त लिंक में जाकर जॉइन हो सकते है।
विशेष नोट :- कार्यक्रम में लिमिटेड संख्या में एंट्री है,अतः आप अपनी सीट सुनिश्चित करने हेतु 7000509584 में अपने मो. नंबर और “नाम” के साथ “YES” रिप्लाई कर अपनी सीट रिज़र्व कर सकते है। ज़ूम मीटिंग का लिंक भी इसी नंबर में कॉल करके प्राप्त कर सकते है।