कोरिया / कोरिया जिले के भरतपुर ज्वारीटोला में टिड्डी दल के पहुचने के बाद हड़कंप मच गया है। कलेक्टर एस एन राठौर , एसडीओपी कर्ण कुमार उइके सहीत कृषि, राजस्व , उद्यानिकी , पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुुके है।
बता दे कि कल शाम को टिड्डी दल आया था और खेतो में फैल गए, जिसके बाद से ही मौके पर इलाके के ग्रामीण भी जमा होने लगे।
फिलहाल मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं।