Advertisement Carousel

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से किया सौजन्य भेंट, हाट बाजार व पान ठेले खोलने का किया अनुरोध

कोरिया / भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री एवं पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने नवनियुक्त कलेक्टर एस एन राठौर से सौजन्य भेंट किया तथा जिले में नियुक्त होने पर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कोरोना महामारी को लेकर पार्टी द्वारा जिले में किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी तथा जिले में प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने जिले में हाट बाजार एवं पान ठेले शीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया जिस पर कलेक्टर कोरिया ने एक दो दिवस के भीतर निर्णय लेकर छोटे को व्यवसायियों को राहत देने की बात कही।

error: Content is protected !!