Advertisement Carousel

थाने में सिपाही ने बीवी को गोली मारी, फिर कर ली ख़ुदख़ुशी


00 नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में एक हिंसक घटना

राजनांदगांव / जिले के नक्सल प्रभावित मानपुर थाना में एक हिंसक घटना में थाना कैंप में सिपाही ने एसएलआर से गोली दागकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने रायफल से खुद की जान ले ली। 

मुकेश मनहर नामक इस जवान ने रात 10 बजे पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के फौरन बाद खुद को मारकर खुदकुशी कर ली। एकाएक थाना परिसर में गोलियों की आवाज़ से अफरातफरी मच गई।

घटना की पुष्टि एएसपी जीएन बघेल ने कहा कि वारदात की जानकारी ली जा रही है। जवान ने यह कदम क्यों  उठाया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। एसपी जितेन्द्र शुक्ल भी मामले को लेकर मानपुर पुलिस से सवाल-जवाब कर रहे हैं।

error: Content is protected !!