कोरबा / अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने आपराधिक घटनाओं में हो रहे इजाफे का जिम्मेदार राज्य के कांग्रेस सरकार को बताया है।
पूर्व गृहमंत्री ने अपने बयान में कहा कि सरकार ऐसे-ऐसे आदेश निकालते है जिससे अपराध बढ़ रहा है। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ने के पीछे प्रशासन, राजनीतिक संरक्षण और पुलिस सभी की संलिप्तता का आरोप ननकीराम ने लगाया है। ननकीराम ने कहा कोयला चोरी, डीजल चोरी, घरों में सेंधमारी और कबाड़ चोरी सभी बढ़ा है इसमे प्रशासन का संरक्षण है। प्रशासन कमीशनखोरी पर स्वयं के फायदे के लिए काम कर रहा है। राजनीतिक संरक्षण के विषय मे कहा कि अपराधियों पर कांग्रेस पार्टी का संरक्षण है जिसमे वे स्वयं लिप्त हैं।
सरकार जमीनों को बेच रही है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश को नंगा करना चाहती है क्या? ये सवाल ननकीराम कंवर ने सरकार पर लगाते कहा कि बेजा कब्जाधारियों को संरक्षण देकर जमीन बिक़वाई जा रही है जिससे लोगों में बेजा कब्जा बढ़ने की प्रवित्ति बढ़ रही है। पूर्व गृहमंत्री ने सरकार पर हर क्षेत्र में नाकामयाब होने का भी आरोप लगाया है। पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाते पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि चोरी में पुलिस का शेयर होता है उन्हें पता होता है कि चोर कौन है लेकिन उनसे उनकी गठजोड़ होटी है। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का ज़िक्र करते कहा कि मेरे कार्यकाल में आपराधिक ग्राफ कम हुआ था।
डीएमएफ फंड को लेकर अक्सर पूर्व गृहमंत्री और राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीच नोकझोक की बात उठती है जब इस विषय पर ननकीराम कंवर से पूछा गया कि कि इसमे कितनी सत्यता है तब पूर्व गृहमंत्री ने राजस्वमंत्री पर आरोप लगाते कहा कि यहां के मंत्री अग्रवाल है उनको चाहिए पैसा। पैसा कमाने के लिए उन्होंने कितने को ज़मीन बिक्री किया है वे बताए। किसी महिला द्वारा 100 एकड़ जमीन पर बेजा कब्जा किये जाने के मामले को उजागर करते ननकीराम ने राजस्वमंत्री को चैलेंज किया कि दम है तो उस पर कार्यवाई करें। अगर उसके पट्टे को निरस्त न कर उसके कब्जे से जमीन नही छुड़ाई जाती मतलब राजस्वमंत्री का हाथ है इस मामले पर।
इस दौरान उन्होंने हालिया दिनों में डीजल के चोरी मामले में अंदर गए डीजल माफिया को राजस्वमंत्री का कार्यकर्ता होना बताया।