Advertisement Carousel

राज इंपीरियल होटल में जुआ का छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार, 12 मोबाइल और गाड़ियां जप्त


राजनांदगांव / राजनांदगांव जितेंद्र शुक्ला एसपी के मार्गदर्शन सीएसपी मणिशंकर चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रुचि वर्मा, थाना प्रभारी लालबाग मोनिका पांडे के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज शाम लगभग 6:30 बजे राजनांदगांव के नामी थ्री स्टार होटल राज इंपिरियल में 52 परी के शौकीनों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। जुआरियों के पास से लगभग ₹700000 एवं 12 नग मोबाइल जप्त किए गए। सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि थ्री स्टार होटल राज इंपिरियल में मुखबिर की सूचना पर छापा डाला गया जिसमें शहर के नामी-गिरामी जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के नाम इस प्रकार हैशहर के रेवाडीह के पास स्थित राज इंपीरियल होटल में लालबाग पुलिस ने आज जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यहां से 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 लाख 49 हजार 670 रुपए की रकम और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

लालबाग पुलिस ने जुआं की फड़ जमने की शिकायत के बाद यहां दबिश दी। प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो होटल का द्वार बाहर से बंद था। भीतर जाने पर अंदर एक कमरे में जुआरी पकड़ में आए। करीब 13 जुआरी से लगभग 7 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

राज इंपीरियल होटल में जुआ खेलते पकड़ाए जुआरियों में दीपेश कुमार पटेल पिता स्व. एमएल पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी सिंदी कालोनी लालबाग, मुकेश जैन पिता नागेश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी सोमनी, फिरोज मेमन पिता स्व. जमाल मेमन उम्र 44 वर्ष निवासी लखोली, संजय कुमार जगवानी पिता नानकराम जगवानी उम्र 47 वर्ष निवासी सिंदी कालोनी लालबाग, दामोदर दास पिता सीताराम दास उम्र 48 वर्ष निवासी रामाधीन मार्ग, अरविंदर सिंह पिता हरविंदर सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कमला कालेज रोड, दीपक पटेल पिता डीएल पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी बसंतपुर, पवन कुमार सोनी पिता स्व. रामगोपाल सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी दुर्गा चौक, किसन तराने पिता स्व. टीकाराम राम उम्र 40 वर्ष निवासी भरकापारा, दिनेश तेजवानी पिता स्व. केसी तेजवानी उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी लालबाग, अभय झा पिता डीपी झा उम्र 38 वर्ष निवासी बल्देवबाग, सोहन लाल देवांगन पिता जयपाल सिंह देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी मोहारा, दर्पण बुद्धदेव पिता स्व. नाथालाल बुद्धदेव उम्र 42 वर्ष निवासी राजिव नगर ये पकड़ाएं हैं।राज इंपीरियल होटल में जुआं पकडऩे के मामले में प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा, मोनिका पांडे के साथ ही थाना बसंतपुर और लालबाग की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

error: Content is protected !!