कोरिया / समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में लगातार स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिससे आने वाले दिनों में मनेंद्रगढ़ वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा ।
मंगलवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सोनहत भरतपुर विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने 18 लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन, 10 लाख की लागत से ऑटोमेटिक जनरेटर, 10 लाख की लागत से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड एवं 5 लाख की लागत से सीबीसी काउंटर मशीन का लाल फीता काटकर शुभारंभ कर स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार किया है।
इस दौरान राज्यमंत्री गुलाब कमरों व मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं ! इसी कड़ी में जहां कोरोना महामारी के बचाव हेतु 10 लाख की लागत से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड का अस्थाई रूप से शुभारंभ किया गया है जहां पर कोरोना की जांच व उपचार हो सकेगा वही काफी लंबे समय से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की जा रही थी जिसका शुभारंभ कर वह मांग पूरी कर दी गई । प्राइवेट व बाहर मैं डिजिटल एक्स-रे कराने में लोगों को जहां सात सौ आठ सौ रुपए देने पड़ते थे वही अब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएल परिवारों को डिजिटल एक्सरे कराने के लिए मात्र ₹200 देना पड़ेगा और बीपीएल परिवारों का निशुल्क डिजिटल एक्सरे किया जाएगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ मैं डिजिटल एक्स-रे की सुविधा हो जाने से क्षेत्रवासियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा ।
राज्यमंत्री गुलाब कमरों एवं मदनगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में जनरेटर की कमी बताई जा रही थी जिससे बिजली के चले जाने से ऑपरेशन वगैरह करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था अब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में 10 लाख की लागत से ऑटोमेटिक जनरेटर का शुभारंभ किया गया है इससे अब बिजली के चले जाने के बाद भी अस्पताल में 24 घंटा बिजली उपलब्ध हो सकेगी और ऑपरेशन के दौरान होने वाली परेशानी से भी निजात मिल सकेगी । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच लाख की लागत से सीवीसी काउंटर मशीन का भी शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं लंबे समय से गायनिक डॉक्टर की कमी बताई जा रही थी उसके लिए भी कलेक्टर से बात की गई है 1 सप्ताह के अंदर गाइनिक डॉक्टर की भी नियुक्ति कर दी जाएगी जिससे यह समस्या भी दूर हो जाएगी। विकास खंड चिकित्सा अघिकारी डॉ सुरेश तिवारी ने समुदायिक केंद्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में भी राज्यमंत्री व विधायक का विस्तार पूर्वक ध्यानाकर्षण कराया जिसका निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन, सुरेंद्र सिंह मखीजा, बलवीर सिंह अरोरा, एसडीएम श्री चौहान, सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा, बीएमओ डॉ सुरेश तिवारी,डीपीएम रंजना पैकरा,बीपीएम सुलेमान,चंद्रकांत चावड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, राज्य मंत्री के जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह, कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सोनी ,अनिल प्रजापति सहित चिकित्सा स्टाफ व अन्य जन उपस्थित रहे।
