00 सभी जिला मुख्यालय में मनाया जाएगा मुख्यमंत्री का जन्मदिन: कोको पाढ़ी
रायपुर / छग प्रदेश युवा कांग्रेस कल (23 अगस्त 2020) मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में कोरोना योद्धा जैसे पुलिस कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेगी। यह आयोजन एक साथ पूरे प्रदेश के हर जिले मुख्यालय में किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी द्वारा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सादगी के साथ मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन को मनाए और प्रशस्ति पत्र/प्रतीक चिन्ह भेट करते हुए कोरोना योद्धाओ का सम्मान करें।
पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में ये सभी योद्धा अपनी भूमिका निभा रहे है और लगातार छग की जनता की सेवा कर रहे है, हमारा फ़र्ज़ बनता है की हम आगे आकर इनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करे और जनता के समक्ष इन्हें सम्मानित भी करे । इसी उद्देश्य से युवा कांग्रेस इनका सम्मान करने का कार्यक्रम करने जा रही है।
