Advertisement Carousel

नौ दिन माँ नवदुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व, शारदीय नवरात्रि पर शैलश शिवहरे ने जिलेवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

कोरिया / पूर्व नपा अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलश शिवहरे ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि मां दुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व है।

शैलश शिवहरे ने कहा कि, छत्तीसगढ देवी पूज्य स्थल है डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी, बिलासपुर रतनपुर माँ महामाया, रायगढ़ चंद्रपुर माँ चन्द्रहासनी, बस्तर दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी, कोरबा माँ मड़वारानी, धमतरी माँ अंगारा मोती, रायपुर में माँ बंजारी और कोरिया में चनवारी डांड महामाया मां की असीम कृपा से प्रदेश में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है।

17 अक्टूबर से घटस्थापना के साथ देवी के 9 दिनों की नवरात्रि यानी दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो गया हैं। हर साल नवरात्रि के साथ एक नए जोश का आगाज होता है क्योंकि उसके बाद से एक के बाद एक हमारे त्योहारों का सिलसिला आरम्भ हो जाता है।

हालांकि इस बार कोरोना का प्रभाव जो भारत में होली के मौके से दिखना शुरू हुआ था, अब दिवाली तक कायम है। इसलिए शासन – प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए माता रानी के 9 रूपों की विधिवत पूजा अर्चना करें और सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नवरात्रि मनाएं।

error: Content is protected !!