Advertisement Carousel

नव जागरण मंच ने शुरू किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

कोरिया / नव जागरण मंच द्वारा आज से बैकुण्ठपुर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की संचालन समिति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी, तीरथ राजवाड़े, सतेन्द्र राजवाड़े, सतीष मिश्रा, कमल राजवाड़े, रोशन राजवाड़े, तनवीर अहमद, बबलू राजवाड़े, इस्माइल, अनिकेत गुप्ता, रवि राजवाड़े ,ठाकुर प्रसाद और मिथुन राजवाड़े ,अवधेश कुमार और जितेन्द्र कुमार शामिल है। संचालकों ने आज एक संदेश का प्रकाशन किया है जिसमे सामान्य दिनचर्या में अपनी आदतों में बदलाव के साथ कुछ जरूरी उपायों को अपनाने का आग्रह किया गया है,जिससे लोगों को खुद को फिट रखते हुए समाज एवं परिवार के लिए मजबूत भूमिका निभाने की बात कही गयी है। संचालकों ने बताया है कि यह मंच पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा और विभिन्न समाजोपयोगी कार्यों में आम जन के साथ जुड़कर लोगों को जागरूक करेगा। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को लेकर घर घर पहुचने की योजना बनाई गई है।

error: Content is protected !!