अम्बिकापुर / कलेक्टर सरगुजा संजीव झा एवं संभागीय संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस.सिसोदिया के मार्गदर्षन में दिनांक 12 दिसंबर 2020 को विष्व युनिवर्सल हेल्थ केयर डे के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में वर्चुवल विडीयों कान्फ्रेसिंग में पुरे देष में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की कैटेगरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा को उत्कृष्ठ प्रर्दषन हेतु सम्मानित किया गया।
यह पुरे जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेष के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। वर्तमान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर नवापारा सरगुजा कोविड के कठिनतम दौर में अपनी बेहतरीन भुमिका निभाई है। शहरी क्षेत्र अम्बिकापुर में सर्वाधिक कोविड मरीजों के जांच किया गया एवं निःषुल्क औषधि का वितरण किया गया। मितानिन समन्वयक श्रीमती शषि राजवाड़े ने बताया कि शहरी मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर कोविड संभावित मरीजों का लगातार सर्वे किया गया एवं उनकी जांच कराई गई। स्वास्थ्य केन्द्र की टीम में समस्त ए.एन.एम. मधु सिंह, अर्चना सिंह, रीता सुमन भारती, पूर्णिमा राजवाड़े, विधाता नंद, किरण लकड़ा, अनुपा तिर्की, पुष्पा खलखो, मंजु सरकार, पार्वती सिन्हा, आर.घोषाल, शषि गुप्ता, सुषमा लकड़ा एवं आर.एच.ओ. संजीव वर्मा, सागर राय, अजय सिंह, टीपी रौतिया, विजयषंकर पाण्डेय, कन्हैया राम की भुमिका सराहनीय रही। अमित कुजुर एवं संतरा सिंह ने बताया कि वर्तमान कोविड काल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में सर्वाधिक सुरक्षित प्रसव कराया गया है। घर -घर सर्वेक्षण कर समय पर टीकाकरण एवं गर्भवती महिला की जांच की गई जिससे आम लोगों में विष्वास बढ़ा।
समस्त आम जनता को सुलभ एवं निःषुल्क ईलाज प्रदान करना वर्तमान छ.ग. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव जी का सपना है। जिसे साकार करने के लिए पुरा नवापारा की टीम लगातार कार्य कर रही है।
ज्ञात हो कि प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी के द्वारा नवापारा स्वास्थ्य केन्द्र में किमोथैरेपी जैसे सुविधाएं आज अम्बिकापुर शहर में उपलब्ध कराई गई है। डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ. ओमप्रकाष, नरेन्द्र तिवारी के द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 17 किमोथैरेपी के मरीज निःषुल्क स्वास्थ्य लाभ ले चुके है एवं उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। आकड़ों की बात करें तो इस वर्ष कुल ओपीडी 11315, आईपीडी 489, डिलीवरी 312, टीकाकरण 1023, पैथोलाजी जांच 3256, कोविड जांच 62135 एवं 10 स्वास्थ्य कैम्प में 4140 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में पदस्थ प्रवीण राय, नवीन सिंह एवं धर्मेन्द्र प्रधान बताया कि पैथोलाजी जांच की सुविधा बढ़ाते हुए सीबीसी मषीन, आटो एनालाईजर, युरिन एनालाईजर उपलब्ध कराए गए है। फार्मासिस्ट श्री सावन साय मरावी, रोषन ने बताया कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह के रोगियों को निःषुल्क जांच उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। शा.चि.महा.वि.संबद्व जिला चिकित्सालय के विषेषज्ञ चिकित्सक समय समय पर स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते है।
डॉ. संवेदना सिंह, डॉ मनीष तिवारी एवं संजय ठाकुर के द्वारा बताया गया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अनेक गतिविधियां की जाती है जिससे स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है एवं आम जनता समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का लाभ ले पाते है। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा के सफल माडल पर प्रषंषा प्राप्त हुइ है। यह माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव के युनिवर्सल हेल्थ केयर की परिकल्पना को साकार करता है। इस सफलता का श्रेय कलेक्टर सरगुजा संजीव झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस.सिसोदिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आयुष जायसवाल, समस्त चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी/मितानिन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव हुआ है। आगे भी लगातार हम अपनी श्रेष्ठ सुविधाएं शहरी क्षेत्र अम्बिकापुर की जनता को प्रदान करते रहेंगें।



