कोरिया / संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंगदेव ने कोरिया जिलेवासियों को विशेष रूप से मसीही समाज के लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने क्रिसमस के अवसर पर सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में श्रीमती सिंगदेव ने कहा कि प्रभु यीशु ने सभी मनुष्यों को परमपिता परमेश्वर की संतान बताते हुए समाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। प्रभु यीशु ने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षा मानवजाति को उच्च जीवन मूल्यों के साथ चलने और दीन-दुखियों की मदद के लिए प्रेरित करती रहेगी।