सरगुजा संभाग में सूरजपुर जिले की धरती प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर है। यहां पर्यटन के ऐसे कई स्थान मौजूद हैं जो दूर-दूर से पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर करते हैं। कुमेली घाट जलप्रपात अपने खुबसूरत नाम के साथ ही यह स्थान प्राकृतिक सुन्दरता से लवरेज है।
आपको बता दे कि सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड में स्थित कुमेली घाट जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए लोकप्रिय होता जा रहा हैं। जो जिला मुख्यालय से महज 20 कि.मी. की दूरी पर स्थित है प्रकति का यह सुंदर रूप प्रकट करता झरना। यहाॅ जाते ही झरने की खल-खल करती आवाज मनमोह लेने में पर्याप्त हैं, प्रशासन ने भी पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए यहाॅ झरने तक जाने के लिए सीढ़ियाॅ तथा 35 फिट उॅचा वॉच टॉवर भी बनाया है, जिसमें चढ़कर पर्यटक पूरे क्षेत्र का आनंद ले सकते हैं। यहाॅ शिव जी का पुराना मंदिर भी स्थित है स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने व शिवरात्री के समय जल चढाने भी भीड़ होती है।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्य जैसे बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से भी सेैलानी यहाॅ प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे बटोरने हर वर्ष पहुॅचते हैं। यहाॅ लोग बच्चों के साथ आना काफी पंसद करते हैं क्योंकि यह स्थान मुख्यालय से काफी समीप होने के साथ ही सुरक्षित भी है।
नववर्ष का आनंद लेने के लिए यह स्थान बहुत ही उत्तम है, यहाॅ जाने पर आप जरूर कहेंगें की सूरजपुर जिले में प्रकृति के नायाब नजारें छिपे हैं।
अगर आप नववर्ष मनाने को कोई नया स्थान खोज रहें हैं तो कुमली घाट जलप्रपात सबसे अच्छी जगह है।
