Advertisement Carousel

CHAMBER ELECTION: जिन्होंने युवा चेम्बर को भंग किया वे ही आज युवाओं को पुनः युवा चेम्बर बनाने का झांसा दे रहे – भसीन

रायपुर / जय व्यापार युवा टीम की आज विशेष बैठक जय व्यापार कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने की रणनीति तैयार की गई।

बैठक को महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन ने संबोधित करते हुए कहा कि “जय व्यापार पैनल की टीम एक सशक्त ,अनुभवी व विश्वासपात्र टीम है जिनको व्यापारियों ने चेम्बर की बागडोर विश्वास से दी थी,आप उनका पिछले तीन साल का कार्य देखे न वो व्यापारियों के किसी काम आ पाए,कोरोना काल मे जब व्यापारी परेशान था उन दिनों में उनके पदाधिकारी घर में ही रहे। इन परेशानियों के बीच अमर पारवानी व उनकी टीम ने व्यापारियों एवं शासन-प्रशासन के बीच सेतु बनकर व्यापारियों की समस्याओं का निवारण किया। भसीन ने यह भी कहा कि जिन्होंने युवा चेम्बर को भंग किया वे ही आज युवाओं को पुनः युवा चेम्बर बनाने का झांसा दे रहे है।

बैठक में युवा व्यपारियो ने पूरे गर्म जोशी से जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने का प्रण लिया। बैठक में मुख्य रूप से श्री गारगी शंकर मिश्रा,कपिल दोषी,नीलेश मुंदडा, कांति भाई पटेल,प्रवीण पटेल,वैभव सिंह देव,रजत छाबड़ा,विकास आहूजा,ईश्वर पटेल,विजय पटेल,हरीश तोलानी,जयंत मोहता,राकेश राघवानी राहुल पटेलमयंक त्रिपाठी,देवेंद्र सिंह राजपूत, मोहित रामनानी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!